होम / MP NEWS: विजयवर्गीय ने इस पद से दिया इस्तीफा, बेटे को सौंपी कमान

MP NEWS: विजयवर्गीय ने इस पद से दिया इस्तीफा, बेटे को सौंपी कमान

• LAST UPDATED : January 14, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP NEWS: भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कमान संभाल ली है। अब आकाश विजयवर्गीय को क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बना दिया गया है। आकाश को इंदौर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।

कैलाश विजयवर्गीय पर लगे ये आरोप

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट मिला था, इंदौर-3 से विधायक रहे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काटा गया था। कई लोगों ने कैलाश विजयवर्गीय पर अपने बेटे का राजनीतिक करियर खराब करने के आरोप लगाए थे। अब विजयवर्गीय के कैबिनेट मंत्री बन गए जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

विजयवर्गीय ने कही ये बात

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुझे फिर से अध्यक्ष बनने में तकलीफ नहीं है, लेकिन ऐसे निक्कमे आदमी को फिर से अध्यक्ष बनाने से क्या मतलब? आप लोग संगठन का भला चाहते हो तो फिर से विचार कर लो। मैं साल में एक बार आता हूं, मेरा कोई योगदान नहीं रहता। साथ ही कहा कि सभी की इच्छा थी कि आकाश अध्यक्ष बने, इसलिए मैंने उनका नाम प्रस्तावित किया। आगे उन्होंने कहा कि मुझे अपने कार्यकाल से संतोष है, लेकिन संतुष्टि नहीं है। यह काफी अच्छी प्रगति की है। रणजी ट्राफी में आधी टीम हमारी होती है, इंडिया टीम में हमारे खिलाड़ी खेल रहे हैं, अभी और मेहनत करने की जरुरत है।