India News (इंडिया न्यूज़), MPPSC Recruitment: सरकारी नौकरी की चाहत रखने लोगों के लिए मध्य प्रदेश में बड़ी खुशखबरी है। MP में लोक सेवा आयोग ने खनन अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए पंजीकरण 20 अक्तूबर 2023 से शुरू हो जाएगा। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2023 तक है।
MPPSC खनन निरीक्षक भर्ती के लिए भूविज्ञान के साथ B.SC डिग्री या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इसमें 21 से 40 वर्ष के बीच उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होंगे। साथ ही आयुसीमा में छूट आयोग के नियमों के अनुसार ही दी जाएगी।
MPPSC खनन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। जबकि एमपी रिजर्व कोटा के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क है, जबकि पोर्टल शुल्क 40 रुपये (अतिरिक्त) सुधार शुल्क 50 रुपये है।
Also read: Bhopal metro News: CM शिवराज ने भोपाल मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, किया सफर
MP News: खंडवा का बबलू 2018 से था लापता, आधार कार्ड से मिला सुराग