India News (इंडिया न्यूज़), Train Schedule, भोपाल: भारतीय रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है। नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जन शताब्दी एक्सप्रेस पहले सुबह 11 बजे के स्थान पर 11:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस पहले सुबह 5:40 बजे के स्थान पर 6 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।
बता दें कि भारतीय रेलवे ने 12 ट्रेनों की समय सारणी में बदवाल किए है। नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जन शताब्दी एक्सप्रेस पहले सुबह 11 बजे के स्थान पर 11:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 06631 भोपाल-बीना मेमू स्पेशल पहले सुबह 10:50 बजे के स्थान पर 10:45 बजे बीना स्टेशन पर पहुंचेगी।
12161 एलटीटी-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस पहले सुबह 5:45 बजे के स्थान पर 5:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी।
12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस पहले सुबह 5:40 बजे के स्थान पर 6 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।
12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस पहले सुबह 5:40 बजे के स्थान पर 6 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।
12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पहले दोपहर 3:15 बजे के स्थान पर 3:10 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी।
22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस पहले सुबह 5:10 बजे के स्थान पर 5:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी।
22538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस पहले 3 बजे के स्थान पर 2:30 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।
11057 सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस पहले दोपहर 3:35 बजे के स्थान पर 3:30 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।
19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस पहले 6:50 बजे के स्थान पर 7:20 बजे बीना स्टेशन से रवाना होगी।
11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस पहले सुबह 10:40 बजे के स्थान पर 11 बजे बीना स्टेशन से रवाना होगी।
Also read: Ujjain Rape case Update: आरोपी के घर नगर निगम ने चलाया बुलडोजर
LPG Cylinder: PM मोदी का ऐलान, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर 600 रुपये में