होम / Gwalior: ग्वालियर में कब्रिस्तान में निकला ढाई सौ साल पुराना शिवलिंग, पूजा करने उमड़े लोग!

Gwalior: ग्वालियर में कब्रिस्तान में निकला ढाई सौ साल पुराना शिवलिंग, पूजा करने उमड़े लोग!

• LAST UPDATED : December 2, 2022

Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सागर ताल के पास कब्रिस्तान के नजदीक खुदाई के दौरान कुछ युवकों को प्राचीन शिवलिंग मिला है। लोगों का दावा है कि यह शिवलिंग अति प्राचीन और करीबन ढाई सौ वर्ष पुराना है। कुछ समय पहले अतिक्रमण के दौरान यह शिवलिंग मलबे में दब गया था। खुदाई में शिवलिंग मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े: Sehore: नौकरी लगवाने के नाम परकरता था फ्रॉड, शातिर ठग को पुलिस ने दबोचा!

लोगों का कहना है कि यहां अति प्राचीन मंदिर था लेकिन अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान इस मंदिर को तोड़ दिया गया था। शिवलिंग इस दौरान जमीन के नीचे मलबे में दब गया था, लेकिन आज खुदाई के दौरान  बाहर आ गया है।शिवलिंग मिलने के बाद लोग अब प्रशासन से यहां शिव जी का मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि पहले भी उन्हें आश्वासन दिया गया था, कि यहां प्राचीन मंदिर बनाया जाएगा. उसका जीर्णोद्धार किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया। अब जब शिवलिंग खुद बाहर आ गया है। तो प्रशासन को यहां शिव मंदिर का निर्माण कराना चाहिए।

यह भी पढ़े: Jabalpur: नरेंद्र सरकार के खिलाफ किसान करेंगे 19 को दिल्ली कूच, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन!

साथ ही शिवलिंग मिलने के बादहिंदू संगठन के लोग भी पहुंचे है। उन्होंने भी शिवलिंग की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मांग की है। वहीं, प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है, और शिवलिंग को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसी कड़ी में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि यह शिवलिंग कितना पुराना है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह कितना प्राचीन है।

यह भी पढ़े: CM Shivraj Suspends CEO: CM शिवराज का एकशन, मंच से ही जनपद सीईओ को कर दिया                    सस्पेंड!