Accident: मध्यप्रदेश के इंदौर-बैतुल नेशनल हाइवे पर ग्राम सोडलपुर और टेमागांव के बीच तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस टक्कर से पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल हुई हैं। जानकारी मिली है कि, सोडलपुर के पास लगातार एक ही स्थान के करीब तीन से ज्यादा हादसे हुए है। जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़े: MP News: बदमाशों के हौसले बुलंद, नाबालिग को अगवा कर जंगल में लजाकर की मार-पीट
पुलिस ने बताया कि दंपती बालागांव के निवासी है। जो एक साथ बाइक से बुधवार की सुबह करीब 11.30 अपनी ससुराल ग्राम भादूगांव जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे पर सोडलपुर के पास बैतूल की ओर से आ रहे ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें लवलेश गौर पतिकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पत्नी शांति गौर घायल हो गई। बताया जा रहा कि, महिला शांति गौर को पैर में चोंट लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्राले चालाक को हिरासत में ले लिया हैं और शव को उनके परिजनों तक पहुंचा दिया हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, शव वाहन की देरी से आने की वजह से लगभग 1घंटे से ज्यादा समय तक शव सड़क किनारे पड़ा रहा। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन शव वाहन नहीं आने के कारण शव रोड किनारे ही पड़ा रहा।
यह भी पढ़े: Road Accident: हाइवा ट्रक ने आटो को मारी टक्कर, कई लोग घायल