Accident in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर शहर में शनिवार सुबह स्कूल बस ने एमआइसी सदस्य की कार को जोरदार आमने-सामने टक्कर मार दी। इसमें दो बच्चों के घायल होने की खबर हैं। घटना चिमनबाग चौराहे पर विजय भांग घोटा के सामने की है। यहां दस्तक पब्लिक स्कूल धार रोड की बस ने नगर निगम पार्षद और एमआइसी सदस्य अश्विन शुक्ल की कार को आमने-सामने की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा टूटकर बिखर गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि बस और कार के टक्कर वाकई जोरदार थी। इस घटना में स्कूल बस में सवार दो बच्चों को चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इस घटना पर एमआइसी सदस्य अश्विनी शुक्ला ने बताया की गाड़ी में वे नहीं थे। ड्राइवर के साथ उनका बेटा था और बस बहुत तेज गति से उनकी कार से टकराई। उनका ड्राइवर और बेटा सुरक्षित है। बस में बैठे एक बच्चे को शायद चोट लगी है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया है। जानकारी मिली है कि बस में भी सिर्फ दो बच्चे ही थे।