होम / Barwani: आदिवासी बालिकाओं का झलका र्दद , वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप

Barwani: आदिवासी बालिकाओं का झलका र्दद , वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप

• LAST UPDATED : November 3, 2022
Barwani: देश में आदिवीसीयों का मुद्दा  हमेशा चर्च में बना रहचा है। जिसे कभी- कभी राजनिती के चशमे से भी देखा जाता है। आदिवासी समाज के विकास को लेकर सरकार हमेशा नए-नए दावे पेश करती रहती है।  जैसे- आदिवासियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाना, विशेष अधिकार देना। लेकिन यह दावे कितने सच है। इसका खंडन  देश में  हुई यह घटना करती है। शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें मध्यप्रदेश के बड़वानी जिलें के आदिवासी बालिका हॉस्टल में रहने वाली बच्चीयां  मीडिया संवाददाताओं से बात करते हुए अपनी हास्टलक की परेशानीयां वह हॉस्टल की वार्डन की ओर से किए गए र्दुव्यवहार के बारे में बताताी है।
यह आदिवासी बालिकाएं वार्डन से परेशान हैं। जिसके चलते बालिकाओं ने वार्डन की शिकायत कलेक्टर से कर दी बालिकाओं का कहना था कि वार्डन न ठीक से खाना देती है न ही बीमार पड़ने पर इलाज कराती हैं। उन्हें देखने नहीं आती है। साथ ही उनके आदिवासी होेने पर, उनकी जाती को लेकर अपमान करती है। बालिकाओं ने वार्डन की जांच कर करवाई की मांग की है।

 

सोशल मीडिया पर ट्राइबल आर्मी नाम के यूजर ने हॉस्टल की बालिकाओं का यह वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन से इस पर संज्ञान लेने की अपील की हैं। मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार का यह पहला मामला नहीं है अभी बीते दिनों ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके है। विदिशा में पिछले दिनों एक स्कूल की टीचर ने अभद्रता की थी।

इससे पहले भी एक मामला सामने आ रहा है। जिसमें दमोह जिले के देवराँन में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी।