होम / Bharat Jodo Yatra: इंदौर में कमल नाथ का स्वागत, आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता, देखे वीडियो

Bharat Jodo Yatra: इंदौर में कमल नाथ का स्वागत, आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता, देखे वीडियो

• LAST UPDATED : November 9, 2022
Bharat Jodo Yatra: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ इंदौर पहुंचे थे।जिसके बाद उनके स्वागत को लेकर मंगलवार को इंदौर विमानतल पर कांग्रेस नेताओं में आपस में ही झड़प हो गई। इस दौरान कांंग्रेस नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाना शुरू कर दिया। प्रदेश सचिव गजेंद्र वर्मा ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पर जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाया। आप वीडियो में गजेंद्र वर्मा को गुस्से में देख सकते है। साथ ही अन्य नेताओं को उन्हें शांत कराते भी देखा जा सकता है। 

दरसअल कमलनाथ सुबह 10 बजे इंदौर विमानतल पहुंचे थे। जिसके बाद उनका किया गया। जिसके चलते स्वागत के लिए विमानतल में प्रवेश करने वालों की सूची में गजेंद्र वर्मा का नाम शामिल नहीं था। इसलिए उन्हें रोक दिया गया। इससे  वर्मा नाराज हो गए और बाकलीवाल पर भड़क गए। उन्होंने कहा- यह परिवार का मामला है लेकिन जो मेरी पीड़ा थी उन भावनाओं पर मैं काबू नहीं रख सका। बाकलीवाल जानबूझकर हर बार मेरा नाम कटवा देते हैं। जब भी टिकट वितरण की बारी आती है तो भी गलत जानकारी ऊपर पहुंचाते हैं।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कमलनाथ कर रहे है बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ मंगलवार को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह कमल नाथ इंदौर के जाल सभागृह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय एकता पर आधारित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ गुरु नानक जयंती पर खालसा कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।