सूत्रों के मुताबिक जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस बारीकी से खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है, कि यह घटना शरारती तत्व की कारस्तानी हो सकती है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े: Elections 2022: गुजरात पहुंचे सीएम शिवराज, प्रचार के दौरान राहुल व केजरीवाल पर साधा निशाना
बताते चले कि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है। यात्रा’ 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में पहुंचने वाली थी, लेकिन यात्रा पर बेक्र लगाकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे। जिसके चलते अब यह यात्रा 20 नवंबर की जगह 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में दाखिल होगी। यह फैसला बैठक के बाद लिया गया है। ऐसे में राहुल गांधी को यात्रा के तहत इंदौर में स्थित खालसा कालेज में रुकने पर बम से उड़ाये जाने की धमकी मिली है।
यह भी पढ़े: Ujjain 5G Network: महाकाल के लोक से शुरू होगा मध्य प्रदेश में 5G का संचार