Bhopal: मध्यप्रदेश में श्रीराम को लेकर कांग्रेस- बीजेपी आमने-सामने आ गई है। राहुल गांधी ने RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला था। जिसके चलते उन्होंने कहा है, कि संघ वाले जय श्री राम बोलते हैं। न कि जय सियाराम। वहां कोई ‘सीता’ नहीं है। उन्होंने सीता को बाहर रखा है, क्योंकि वे सीता की पूजा नहीं करते हैं। जिस पर अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने राहुल को करारा जवाब देेने के लिए मैदान में उतर गए।
जिसके चलते मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, “राहुल बाबा का ज्ञान ‘बाबा-बाबा ब्लैक शिप’ तक ही सीमित है। राहुल जी ने गीता के पन्ने कभी पलटे नहीं होंगे और रामायण कभी पढ़ी नहीं होगी। तो वो कैसे जानेंगे कि राम के नाम की शुरुआत ‘श्री’ से ही होती है। श्री, विष्णु भगवान की पत्नी लक्ष्मी और सीता जी के लिए ही प्रयोग होता है। वह रामायण पढ़ेंगे नहीं। गीता के पन्ने पढ़ते नहीं तो जाकर नेट पर देख लें। उधर आपको श्री का उल्लेख मिल जाएगा। आपको उन्हीं पंडित ने बताया होगा जिन्होंने मंदिर का केक बनाकर कमलनाथ जी से कटवाया था।
राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है।
राहुल जी ने गीता के पन्ने कभी पलटे नहीं होगें और रामायण कभी पढ़ी नहीं होगी,तो वो कैसे जानेंगे कि राम के नाम की शुरुआत 'श्री' से ही होती है। pic.twitter.com/RGxKKAKE1c
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2022
आपको बता दें कि इसके साथ-साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के डॉक्टर फरहत खान की विवादित पुस्तक पर गृह पुलिस कमिश्नर इंदौर को इस पुस्तक की 24 घंटे के अंदर जांच करके एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुस्तक के लेखक के विषय में यह भी कहा कि जिस देश में रहते हैं, जिस देश का खाते हों, फिर देश के खिलाफ लिखने के लिए इतना जहर कहां से लाते हो? मुझे यह समझ में नहीं आ रहा।
राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है।
राहुल जी ने गीता के पन्ने कभी पलटे नहीं होगें और रामायण कभी पढ़ी नहीं होगी,तो वो कैसे जानेंगे कि राम के नाम की शुरुआत 'श्री' से ही होती है। pic.twitter.com/RGxKKAKE1c
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2022