होम / Israel-Hamas War: इजरायल को मिली बड़ी सफलता! मारा गया हमास का नेवल कमांडर

Israel-Hamas War: इजरायल को मिली बड़ी सफलता! मारा गया हमास का नेवल कमांडर

• LAST UPDATED : October 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Israel and Hamas War: इजरायल ने गाजा पट्टी पर आतंकवादी संगठन हमास के हमले के बाद से उसके ठिकानों को निशाना बनाया हुआ है। इसके साथ ही दुनिया भर के इजरायली युद्ध में हिस्सा लेने के लिए तेल अवीव पहुंच रहे हैं।

इजरायल और हमास के बीच अभी भी जंग जारी है। हमाल के हमले के बाद इजरायली सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी थी, इजरायली सेना ने हमास के नेवल कमांडर मोहम्मद अबू अली को पकड़ लिया था।

साथ ही बता दें, मोहम्मद अबू अली की ब्रिगेड ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था। इजरायली वायुसेना ने उस इमारत पर बम गिराया है जहां ये आतंकवादी संगठन हमास के बड़े कमांडर इस युद्ध का संचालन कर रहे थे।

बता दें कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु ने देश को संबोधित करते हुए कहा, वह हमास से जुडे़ हर व्यक्ति को मारेंगे। इजरायल के गाजा पट्टी पर हमास संगठन के सभी ठिकानों पर हमले अभी भी जारी हैं। इन हमलों में कई लोगों के मारे जाने की भी सूचना है। आतंकवादी संगठन हमास भी रॉकेट के जरिए इजरायल पर लगातार हमले कर रहा है।

Also Read:MP Election 2023: 150 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी चुनने के…