Burning Train: बैतूल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक आग लग गई। बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेन को जब लूप लाइन से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था। उसी दौरान पहले एक डिब्बे में धुआं उठता दिखाई दिया। जब लोगों ने देखा तब आग भड़क चुकी थी। कुछ ही देर में ट्रेन के दो डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। जिसके बाद सूचना मिलते ही जल्दी-जल्दी में पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया। फिर अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
पैसेंजर ट्रेन बैतूल से शाम चार बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है। इसी वजह से उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन रेलवे ट्रैक तक पहुंच नहीं पाईं। बताया जा रहा है कि तिसरे डिब्बे को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। आसपास के खेतों से पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
News updating…