MP Election : मध्य प्रदेश में अगले साल होने विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां चुनाव का तैयारीयों में जुट गई है। इसी कड़ी में पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाती नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस ने प्रदेश के सीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए सड़कों पर मुख्यमंत्री शिवराज के नाम से ‘शिवराज पे’ के क्यूआर कोड के पोस्टर लगाए है। जिस पर लिखा गया है, कि प्रदेश उधारी पर चलता है। कृपया उधार दें, प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर 41 हजार का कर्ज कर दिया है। शिवराज सरकार उधार लेकर घी पी रही है, 400 करोड़ रुपये प्रत्येक महीने ले रही है। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को 41 हजार रुपये का कर्जदार बना दिया। प्रदेश सरकार अपने सालाना बजट से ज्यादा उधार ले रही है। हर महीने 400 करोड़ बाजार से उधार ले रही है. अगर सरकार इसी तरह लोन लेती रही तो वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश के हर व्यक्ति के सर पर 1 लाख रुपये का कर्ज हो जाएगा।प्रदेश के 2 हजार स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। प्रदेश के स्वास्थ व्यवस्था देश में 17वें स्थान पर है। देश में प्रदेश की स्थिति उधार चंदा के रूप में शिवराज सरकार ने कर दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आए दिन सीएम शिवराज सिर्फ घोषणाएं करते हैं और घोषणाओं की मार्केटिंग के लिए करोड़ों रुपये उधार लेकर फूंक देती है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…