Contract health workers: 20 दिनों से अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की, अपने साथियों की बहाली को लेकर हड़ताल कर रहे है। सोमवार को आंदोलन में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मंत्रियों के दिए गए आश्वासन की होली जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हड़ताल को लगातार जारी रखने की बात कही।
यह भी पढ़े: MP: मामूली विवाद के चलते पिता ने ढाई साल के बच्चे को कुएं में फेंक मौत के घाट उतारा!
दरअसल पिछले 20 दिनो से इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में करीब 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। सात ही अलग- अलग तरीको से सरकार का ध्यान अपनी तरफ लाने का प्रयास कर रहे है। जहां इंदौर में 900 के लगभग संविदा कर्मी इंदौर के सीएमएचओ कार्यालय के पीछे हड़ताल पर हैं। वहीं नियमितीकरण सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को शासन-प्रशासन से मिले आश्वासनों की होली जलाई है। साथ ही कर्मचारीयों ने नारेबाजी भी करी है।
यह भी पढ़े: Contract health workers strike:परमानेंट करने की मांग, हाथो में तिरंगा लेकर स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकाली
संविदा स्वास्थ्यकर्मीयों ने मीडिया संवाददताओं से बात करते हुए बताया कि, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म करवाने को लेकर आश्वासन दिया था। वहीं अभी भी उन्हें लगातार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है। जिसके चलते संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी नेताओं के आश्वासन का विरोध करते हुए उनके इस आश्वासन की होलिका दहन किया।