पुलिस ने बताया कि यह पूरी गैंग देशभर में कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। यह सभी आरोपी राजस्थान के जिला भरतपुर के हैं। आरोपितों ने बताया कि वह फर्जी सिमकार्ड के जरिये इंटरनेट मीडिया पर महिलाओं के फेक आइडी बनाकर शिकार ढूंढते थे।
आरोपित फेसबुक पर दोस्ती कर वाट्सएप पर चेटिंग करते हैं। उनकी प्रोफाइल महिलाओं के नाम से होती थी। जिसके चलते व्यक्ति आसानी से झांसे में आ सके है। चैटिंग करते-करते व्यक्ति निर्वस्त्र अवस्था में चला जाता है। आरोपित स्क्रीन रिकार्ड कर ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है। जांच अफसरों ने बताया कि गिरोह में फर्जी पुलिस अफसर भी होते हैं। जो शिकायत का डर बता कर रुपये मांगते हैं।
पिछले महीने राजेंद्र नगर के एक बड़े कालेज से स्टोर मैनेजर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जब उनके मोबाइल की जांच की तो सुमन नाम से नंबर सेव मिला। जिससे उनकी वीडियो चैटिंग चल रही थी। सुमन ने मैनेजर का न्यूड अवस्था में वीडियो बना लिया था। वह वीडियो जारी करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस ने उस नंबर की जांच की और आरोपियों को धर दबोचा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…