Earthquake: मंगलवार की देर रात 1.57 बजे देश के सात राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल के कालूकेति से दो किमी दूर बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई है। इस दौरान ग्वालियर में कई स्थानों पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गोविंदपुरी स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर लोग अपने अपने बच्चों और बुजुर्गो के साथ खड़े हो गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ सेकंड के अंतराल से तीन बार झटके महसूस किए गए हैं।लोग फोन लगाकर एक दूसरे को भूकंप की जानकारी दे रहे थे। साथ ही दूसरों से खैर-खबर पूछ रहे थे। फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई जन या माल की हानि नहीं हुई है। बहुमंजिला इमारतों की उपरी मंजिलों पर ये भूकंप के झटके स्पष्ट महसूस किए गए।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल होने के कारण भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के ये झटके महसूस किए गए हैं। इसके चलते शहर के कुछ भाग अफरातफरी भी रही। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 की पुष्टि की है। इससे पहले 1960 में दिल्ली एनसीआर में भूकंप 5.6 दर्ज किया था।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…