कलाकार सिंटू ने बताया कि घर वाले  उसे पढ़ाई-लिखाई के लिए कहते थे। परंतु उसका मन फिंगर पेंटिंग में लगता था। जिसके चलते उन्होंने लगातार अभ्यास किया, और अब वह अपनी कला में परांगत हो गए है। साथ ही उन्होंने बताया की देखते ही देखते अब वह कोई भी तस्वीर चाय के रंग, पत्तियों के रंग, शैम्पू, टूथपेस्ट, हल्दी का रंग आदि का उपयोग कर बना सकते है।

यह भी पढे: Bhopal: क्‍लास में चाकलेट खाते देख 12वीं की छात्रा को शिक्षिका ने मारा थप्पड़, एफआइआर दर्ज

Finger Painting:कथावाचक जया किशोरी ने साझा की तस्वीर

सिंटू ने यह भी बताया कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उबलती हुई चाय के रंग से बनाई थी जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। उन्हें इसके लिए काफी सराहना मिल रही है। जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। सिंटू ने बताया कि जबलपुर आगमन पर उसने कथावाचक जया किशोरी को उनकी तस्वीर व प्रक्रिया की वीडियो भेंट की थी। जिसे उन्होंने भी ट्वीट किया है।

यह भी पढे: Indore: विवादित पुस्तक लिखने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज, नरोत्तम मिश्रा ने कहा-जिस देश का                  खाते हो ,उस देश की खिलाफ इतना जहर कहा से लाते हो!