Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश में सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं आया है। लेकिन रोजाना की दरों में हल्का सा उतार-चढ़ाव देखने होता रहता है।नजानकारी मिली है कि, शनिवार 23 नवंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49180 रुपये बताया जा रहा है। जो बीते दिन 49330 रुपये था। यानी दस ग्राम पर 150 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं 24 कैरेट दस ग्राम का भाव 51640 रुपये बताया जा रहा है। जो कि बीते दिन को 51880 रुपये था। यानी 240 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी।
यह भी पढ़ें: Jabalpur: दो नामों को लेकर अटका बीजेपी नगर अध्यक्ष का पद, जानें किन नामों पर है चर्चा
मप्र के अन्य शहरों में सोने के भाव
रतलाम में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51640 रुपये बताया जा रहा है। वहीं, 24 ग्राम 49180 रुपये। जबलपुर, इंदौर, भोपाल, देवास, आदि में भी सेम रेट्स हैं।
यह भी पढ़ें: Shivraj Cabinet: गुजरात दौरे के चलते MP कैबिनेट की बैठक हुई रद्द!
चांदी के भी भाव
अगर बात चांदी की करें तो सिल्वर के भाव में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.। सर्राफा बाजार में 23 नवंबर को एक ग्राम चांदी की कीमत 67 रुपये बताई जा रही थी। 22 नवंबर को यही कीमत 66.5 रुपये थी। यानी एक किलो चांदी 67,000 रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Dhar: सौतेले पिता ने पत्नी के साथ दो मासूम बालिकाओं की हत्या कर दी!