Gwalior Energy Minister : ग्वालियर में शुक्रवार को मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने गंदी नाली देखी तो खुद ही फावड़ा लेकर सफाई करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि प्रद्युम्न सिंह फावड़े से गंदी नाली की सफाई कर रहे है। उनके पास खड़े लोग उनका वीडियो बना रहे है। साथ ही मंत्री वीडियो में सफाई अधिकारी व कर्मचारी से पुछते है ” किसको साफ करना है यह ?” क्यों नहीं साफ होती यह नाली? आप कहते है यह इसका काम है। वह कहते है आपका काम है।किसका काम है यह? जिसके बाद वह कहते है। यह आपका काम है। आपकी जिम्मेदारी है इसे पुरा करे। इसको तुरंत साफ करे और मुझे बताए।
मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अक्सर अपने कामों के लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार तड़के करीब चार बजे ग्वालियर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों के दरवाजे खटखटाकर उन्हें जगाया और पूछा कि सड़क की समस्या सहित अन्य कोई समस्या तो नहीं है। इस तरह ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के कई घरों में सुबह चार बजे दस्तक दी। लोगों से पूछा पानी आ रहा है कि नहीं, आपकी रोड सही बन रही है या नहीं।