होम / Indore: पत्नी के नौकरी करने पर नाराज पति ने तीन बार तलाक बोलकर दिया तलाक, बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है पत्नी

Indore: पत्नी के नौकरी करने पर नाराज पति ने तीन बार तलाक बोलकर दिया तलाक, बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है पत्नी

• LAST UPDATED : January 3, 2023

इन्दौर: इंदौर के खजराना थाना छेत्र में रहने वाली एक निजी बैंक की असिस्टेंट मैनेजर को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पहले असिस्टेंट मैनेजर महिला ने पारिवारिक सुलह से मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन जब बात नही बनी तो मामले में तीन तलाक का केस दर्ज कराया गया। बताया जाता है कि मुंबई में रहने वाली नंनद बैंक से नौकरी छोड़ने का दबाव बना रही थी। जिसके कारण दंपत्ति के बीच काफी तनाव हो गया।

पूरा मामला इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र के रोशन नगर का है यहां रहने वाली 28 वर्षीय नाजनीन खान ने अपने पति अदनान उर्फ जीशान कुरैशी निवासी पाकीजा लाइफ स्टाईल कालोनी,सास नौशाद कुरैशी ओर नंनद इरम उर्फ खुश्बू के खिलाफ तीन तलाक ओर दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता को मुंबइ में रहने वाली नंनद और पति नौकरी छोड़ने के लिये और घर के कामो को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे।

फरियादी नाजनीन की शादी 3 मार्च 2022 को करीब दस माह पहले अदनान से पारिवारिक जान पहचान के चलते हुई थी। कुछ दिनों तक सब ठीक चलते रहा। दो माह पहले नंनद इरम ने कॉल किया ओर कहां कि वह अपनी नौकरी छोड़ दे। हमारे समाज में लड़की का नौकरी पर जाना ठीक नहीं। इस पर नाजनीन ने यह कहकर मामले को टाला कि अप्रैल माह में उसका प्रमोशन होने वाला है जिसके बाद वह नौकरी छोड़ सकती है।

इसके बाद इरम ने भाई अदनान को मोबाइल पर बात कर कहां कि नाजनीन गलत कर रही है। इसके बाद पति और सास ने कहां कि वह आफिस से लेकर आना और छोड़ने का काम नहीं करेगे। घर से एक्टीवा गाड़ी ले आए ओर खुद आया जाया करे। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई के लिये लिया गया एजुकेशन लोन की किश्ते खुद के द्वारा भरने पर भी आपत्ति ली। बाद में पिता सलीम को जब यह बात पता चली तो उन्होंने एजुकेशन लोन खुद के द्वारा भरने के लिये हां कर दी। जिसके बाद रिटायर्ड एएआई पिता को बेटी ने जानकारी दी और मामले में थाने पर पहुंचकर आरोपियो के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है।