Indore: इंदौर की चोइथराम मंडी में दो नाबालिगों को रस्सी से लोडिंग वैन से बांध कर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको लेकर पुलिस ने दोनों किशोरों को सजा देने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों को जिस रस्सी से बांधा था, वो रस्सी भी पुलिस ने बरामद की है।वह इंदौर के पास काटकूट गांव का रहने वाला है। और इंदौर से आलू-प्याज खरीदकर ग्रामीण हाट में बेचता है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी का नाम सुनील वर्मा है। उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है।
पूछताछ में सुनील ने पुलिस को बताया कि मंडी में उसके 10 हजार रुपये चोरी हो गए थे। मंडी में काम करने वालों ने उन दो नाबालिगों के नाम लिए थे। जब मैंने दोनों उनसे रुपये के बारे में पूछा तो वह बताने को तैयार नहीं थे। सच उगलाने के लिए मैने दोनों को रस्सी से बांध कर घसीटा था।
इस घटना के बाद मंडी बोर्ड ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षा अधिकारी सहित नौ सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया है। व्यापारियों का कहना है कि पास की बस्ती के किशोर मंडी में आकर नशा करते हैं और नशे में चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते हैं। सुरक्षाकर्मी मंडी में आने वाले अंजान लोगों के खिलाफ कभी सख्त रवैया नहीं अपनाते हैं।
दरसअल 29 अक्टूबर को दो नाबालिगों को मोबाइल चोरी और पर्स चोरी के शक में सजा देने का मामला सामने आया था। जहां लोगो ने दोने किशोरो को लोडिंग वैन से बांधकर घसीटा था ।दोनों नाबालिगों में से एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 17 साल बताई जा रही थी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा था। जिसके बाद शहर की पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया था।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…