इंदौर: खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया है। बाइक रैली में इंदौर कमिश्नर डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ,कलेक्टर टी इलैयाराजा सहित प्रशासनिक अधिकारी और बाइकर्स, शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शहरवासी पहुंचे।
यह बाइक रेसीडेंसी कोठी से प्रारंभ हुई जिसे झंडा दिखाकर कमिश्नर ने शुभारंभ किया और बाइक रैली रवाना हुई।
रेसीडेंसी कोठी से प्रारंभ होकर श्याम टाटा कमर्शियल परिसर में संपन्न हुई बाइक रैली
बाइक रैली रेसीडेंसी कोठी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख क्षेत्रों से निकली जी.पी.ओ., एम.वाय.हॉस्पिटल,एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, मनोरमागंज अंबेडकर चौराहा, क्रॉउन पैलेस होटल, एम.जी. रोड, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा, एम.टी.एच. कंपाउंड, रिवर साइड रोड, राजबाड़ा, पंढरीनाथ, कलेक्ट्रेट, महू नाका, अन्नपूर्णा रोड, राजेंद्र नगर होते हुए श्याम टाटा कमर्शियल परिसर में संपन्न हुई।
खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेलों को बढ़ावा देने और खेलों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना का उद्देश्य है बाइक रैली के माध्यम से यही संदेश दिया गया कि खेलों का भी अपना महत्व है