होम / Indore:भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची इंदौर, होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होगी टक्कर

Indore:भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची इंदौर, होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होगी टक्कर

• LAST UPDATED : January 22, 2023

इंदौर: इंदौर में 24 जनवरी को इंडिया-न्यूजीलैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखीरी मैच खेला जाना है। ये वन डे मैच होलकर स्टेडियम में होना है। दोनों टीमें रविवार दोपहर पौने दो बजे इंदौर आ चुकी हैं। मैच को लेकर पुलिस की तैयारियां भी जोरों पर हैं। खास बात यह है कि मैच देखने आने वाले दर्शकों को कई बार गेट नहीं मिल पाता है, जिसके कारण उन्हें यहां वहां भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए इस बार पार्किंग में ही गेट की जानकारी लगाने और एक हेल्प डेस्क बनाने की भी प्लानिंग है।

मैच को लेकर पुलिस ने नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, रेवेन्यू विभाग, एमपीसीए सहित कई अन्य विभागों के साथ कोऑर्डिनेट कर लिया है। पुलिस अधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं। इस निरीक्षण में देखा जा चुका है कि पार्किंग की व्यवस्था कहां रहेगी और पुलिस की बैरिकेडिंग कहां रहेगी।

घुड़सवार पुलिसकर्मी भी रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था में

पुलिस अधिकारी का कहना है कि एमपीसीए ने सुरक्षा की दृष्टि से कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है, इसलिए दर्शक ऐसी चीजें ले जाने से बचें। साथ ही एमपीसीए द्वारा इलाके को सीसीटीवी से कवर किया जा रहा है। पुलिस के घुड़सवार पुलिसकर्मी भी यहां सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित अग्निशमन यंत्र भी रहेंगे। 23 जनवरी को पुलिस फोर्स के साथ रिहर्सल की जाएगी। इसके बाद पुलिस की फाइनल फोर्स यहां सुरक्षा व्यवस्था में लग जाएगी।

चार महीने पहले हुआ था टी-20 मैच

टीमों का ऑफिशियल प्रैक्टिस सेशन 23 जनवरी को होगा। कुप्रैक्टिस के लिए गेल पवेलियन की ओर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार किए जाएंगे। चार महीने पहले ही टी-20 मैच हुआ था, जिसके चलते स्टेडियम में बड़े स्तर पर सुधार काम की जरूरत नहीं है। गैलरियों की टूटी कुर्सियों को बदलने और उन पर नंबर डालने का काम किया जा रहा है। पवेलियन एंड पर टीमों के लिए डग आउट बना दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम कोच राहुल द्रविड़ के नाम से बने ड्रेसिंग रूम में रहेगी। वहीं न्यूजीलैंड टीम एमके पाटोदी ड्रेसिंग रूम में ठहरेगी।

रायपुर में हुआ था भारत और न्यूजीलैंड के बिच दूसरा मुकाबला

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन डे मैच खेला गया। भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। मैच के दौरान कई दिलचस्प मोमेंट देखने को मिले। कुछ ने हैरान, कुछ पर हंसी आई। सबसे चर्चित पल रहा रोहित शर्मा से जुड़ा। पूरी प्लानिंग और मैच की तैयारियों के बाद भी एैन मौके पर भारत के क्रिकेट कप्तान भूल गए कि करना क्या

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox