इंदौर: इंदौर भारत के सबसे साफ शहरों में से एक है। भारत के हर शहर को इंदौर से सिखना चाहिए कि एक शहर को साफ कैसे रखा जा सकता है। इंदौर की यही बात इंदौर को औरों से अलग बनाता है। जंहा भारत की अधिक्तर शहरों में कचरा एक बड़ी सम्सया बनी हुई है, वही इंदौर अपनी साफ सफाई से सबका मन मोह लेता है।इसी बीच एक छोटे से बच्चे का वीडियो जो डस्टबिन लिए हुए है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर का स्वच्छता से बेजोड़ नाता है। साफ-सफाई का जज़्बा ऐसा है कि सड़क पर पड़े कचरे को राह चलता व्यक्ति उठाकर जेब में रख लेता है और उचित डस्टबिन में फेंकता है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे।
वीडियो में एक मासूम सा क्यूट बच्चा अपने नाजुक हाथों से एक डस्टबिन उठाकर ले जा रहा है। यह बच्चा सुबह-सुबह अपने घर का कचरा फेंकने के लिए कचरा गाड़ी की तरफ जाता दिखाई दे रहा है।
शहर की सफाई में सबसे बड़ा योगदान यहां की जनता का है, ये बात तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार कह चुके हैं। एक नन्हे से बच्चे का सफाई को लेकर जुनून लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। यह वीडियो शहर के वार्ड क्रमांक 49 का बताया जा रहा है।