होम / Indore: इंदौर में दो किशोरों को दी तालिबानी सजा, चोर समझकर लोडिंग वैन से बांधकर घसीटा

Indore: इंदौर में दो किशोरों को दी तालिबानी सजा, चोर समझकर लोडिंग वैन से बांधकर घसीटा

• LAST UPDATED : October 29, 2022

Indore : इंदौर में दो नाबालिगों को मोबाइल चोरी और पर्स चोरी के शक में  तालीबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी का है। जहां लोगो ने दोने किशोरो को लोडिंग वैन से बांधकर घसीटा है।दोनों नाबालिगों में से एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 17 साल है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके बाद शहर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना है शनिवार सुबह करीब सात बजे की है। बताया जा रहा है कि काटकूट के व्यापारी चोइथराम मंडी से आलू- प्याज का ट्रक लेकर पहुंचा था। जिसके बाद इनमे से एक नाबालिग ने ट्रक में से मोबाइल और दस हजार रुपये चुरा लिए और गायब हो गया। इसके बाद उसने दूसरे को ट्रक से कुछ और सामान चुराने के लिए वहां भेजा। जब दूसरा नाबालिग वहां पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिर उसके जरिए दुसरे किशोर को बताया। जिसके बाद दोनों नाबालिगों के साथ मारपीट की गई। फिर दोने को लोडिंग रिक्शे से बांधकर दोनों नाबालिगों को मंडि में घसीटा। फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है। जिन्होंने इन नाबालिगों के साथ ऐसा व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें: Balaghat :खेत में अनियंत्रित होकर घुसी बाइक, हादसे में 2 युवकों की मौत