Indore: इंदौर के विजयनगर में रविवार को एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गार्ड हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि पत्नी उसके बेटे का बचाव कर रही थी। इसलिये गुस्से में आकर उसने अपनी प्तनी पर गोली चला दी और उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मालवीय नगर में रहने वाली आंनदीबाई (45) को गोली लगने के बाद उपचार के लिये एमवाय अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने उसके पति को रात में घर से ही हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने गार्ड हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
हीरालाल भिंड के इटावा रोड का निवासी है। वह इंदौर में अपने बड़े बेटे प्रदीप, बेटी मोना और छोटे बेटे सोनू के साथ रहता है। हीरालाल ए गुरु फोर यू सिक्युरिअी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड है। पूछताछ में हीरालाल ने पुलिस को बताया कि बड़े बेटे प्रदीप से फल का ठेला लगाने की बात पर विवाद हुआ था। तब प्रदीप ने उससे मार पीट कर उसका गला दबा दिया था। बेटी मोना और पत्नी आंनदीबाई ने प्रदीप का बचाव कर रही थी। तब गुस्से में आकर उसने अपनी लायसेंसी बारह बोर की बंदूक से पत्नी पर फायर कर दिया। हादसे के बाद हीरालाल ने अपनी बंदूक को भी छिपा दीया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।