होम / Indore:11 नवंबर को इंदौर में होगी राज्य स्तरीय आयकर व जीएसटी कांफ्रेंस, कई विशेषज्ञ होंगे शामिल

Indore:11 नवंबर को इंदौर में होगी राज्य स्तरीय आयकर व जीएसटी कांफ्रेंस, कई विशेषज्ञ होंगे शामिल

• LAST UPDATED : November 10, 2022
Indore: इंदौर में शुक्रवार को जीएसटी और आयकर पर केंद्रीत राज्य स्तरीय कांफ्रेंस आयोजित होगी। प्रदेश के 425 से ज्यादा कर सलाहकार, वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट इसमें शामिल होंगे। आयकर व जीएसटी के बदले प्रविधानों पर चर्चा-विमर्श और कठिनाइयों का हल खोजने पर कांफ्रेंस में चर्चा होगी।
जीएसटी लागू होने से अब तक पांच वर्षों में यह तीसरी कांफ्रेंस है।राज्य स्तरीय कांफ्रेंस का पहला आयोजन इससे पहले 2017 में हुआ था। जब देश में नए कर कानून को लागू करने की तैयारी चल रही थी।कांफ्रेस के मंच से ही तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कर कानून जीएसटी को हिंदी में भी तैयार करने की मांग उठाई थी। जानकारी मिली है कि कमर्शियल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (सीटीपीए) और मप्र टैक्स ला बार एसोसिएशन (एमपीटीएलबी) मिलकर कांफ्रेंस का आयोजन कर रहे हैं।आपको बता दें कि दो वर्षों में कोरोना के कारण कांफ्रेंस आयोजित नहीं हो सकी। इस दौरान जीएसटी और आयकर कानून में सैकड़ों संशोधन हो चुके हैं। कांफ्रेंस का उद्देश्य कर कानूनों में हुए संशोधनों की व्याख्या करना तो है ही। इसके प्रभाव और इसमें अपेक्षित सुधारों की ओर ध्यान देना भी है। इस कांफ्रेंस में अतिथि के रूप में राज्य के जीएसटी आयुक्त लोकेश जाटव उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र के अलावा तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे।