होम / Indore : इंदौर में स्विगी डिलीवरी बॉयस ने की हड़ताल, जानिए स्ट्राइक का कारण

Indore : इंदौर में स्विगी डिलीवरी बॉयस ने की हड़ताल, जानिए स्ट्राइक का कारण

• LAST UPDATED : November 1, 2022
Indore : फूड डिलीवर कंपनी स्विगी के डिलीवरी बॉयस ने इंदौर में हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।  लेकिन कम्पनी फूड डिलीवरी के एवज में पैसे कम दे रही है। साल भर पहले तीन किलोमीटर के 32 रुपये दिए जाते थे। अब छह किलोमीटर के 30 रुपये दिए जा रहे हैं। इतने कम पैसों में हम काम नहीं कर सकते। डिलीवरी बॉयस आज एकजुट होकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में हड़ताल कर दी है। अब किसी भी रेस्टोरेंट से हम ऑर्डर नहीं उठाएंगे।

कर्मचारीयों का कहना है कि कि यदि कस्टमर या रेस्त्रां मालिक हमारी शिकायत करते हैं। तो कंपनी शिकायत के बाद हमारा पक्ष सुने बगैर आईडी ब्लॉक कर देती है। जबकि हम कम्पनी के सारे नियम मानते रहे हैं। लेकिन अब हम मनमानी नहीं सहेंगे। कर्मचारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।