होम / Indore: इंदौर में आदिवासी छात्रा ने होस्टल में लगा ली फांसी!

Indore: इंदौर में आदिवासी छात्रा ने होस्टल में लगा ली फांसी!

• LAST UPDATED : November 23, 2022
Indore: इंदौर में तेजाजी नगर क्षेत्र में आदिवासी होस्टल में एक छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।  इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। छात्रा की सहेलियों ने बताया कि वह पैरों में सूजन की परेशान थी। वह रात को अपनी सहेलियों से दवा लाने का बोल कर निकली थी। बाद में बाथरुम में जाकर फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ें: Lokayukta Action in Rewa: नौ साल पहले भि ली थी रिश्वत, लोकायुक्त ने एक बार फिर 10 हजार                 रुपये लेते हुए पकड़ा

पुलिस के मुताबिक शिवानी मूल रुप से धार जिले के पिपरी गांव की है। वह यहां इंदौर पढ़ाई करने आई थी। उसकी उम्र 16 वर्ष थी। वह मोरोद के होस्टल में रह रही थी। रात को उनसे बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होस्टल प्रबंधन को जब इसकाी सूचना मिली तब वह उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। इलाज के दौरन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होस्टल वार्डन ने शिवानी के परिजनों को इसकी जानकारी दी और वे भी इंदौर आ गए।

यह भी पढ़ें: Jabalpur: दो नामों को लेकर अटका बीजेपी नगर अध्यक्ष का पद, जानें किन नामों पर है चर्चा

पुलिस के अनुसार शिवानी ने देर रात को फांसी लगाई, क्योकि रात दस बजे वह अपनी सहेलियों से मिली थी और दवा लेने का बोली थी।। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहेलियों ने पुलिस को बताया कि शिवानी पैरों की सूजन की बीमारी से परेशान थी, लेकिन कभी तनाव में नजर नहीं आई। पुलिस अन्य एंगल से जांच के प्रयास कर रही है। पुलिस ने छात्रा को मोबाइल जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Gwalior: माधव नेशनल पार्क से निकल कर हाइवे पर घूमते है तेंदुए, 10 से अधिक गांवों में दहशत का माहौल