होम / Indore viral video: आउटसोर्सिंग कर्मचारी का रो-रोकर बुरा हाल, न्याय की मांग, वीडियो वायरल

Indore viral video: आउटसोर्सिंग कर्मचारी का रो-रोकर बुरा हाल, न्याय की मांग, वीडियो वायरल

• LAST UPDATED : January 8, 2023
इंडिया न्यूज, इंदौर (Indore– Madhya Pradesh)
Indore viral video: सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे education problem नाम के अकाउंट ने साझा किया है। जिसमें एक युवक रोते हुए अपने साथ हुए अन्याय की कहानी कहता नजर आ रहा है। वहीं, वह अपनी कुछ मांगों को लेकर भी बोलते नजर आ रहा हैं। वीडियो भोपाल जिले के बैरसिया के नजीराबाद का है। जहां से यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो में युवक अपना नाम देवेंद्र नायक बता रहा है। जो ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन है। वह आगे बताता है कि उसे 5 महीने से उसके काम का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उनके पिता का भी निधन हो गया है।

यह भी पढ़े: MP: धान की बोरियों में भूसा मिलने से मचा हड़कंप, केंद्र संचालक सहित कर्मचारी मौके से फरार

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने तकनीशियनों के नियमितीकरण और नियमित वेतन की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का भी समर्थन किया था। फिर हड़ताल समाप्त होने के दूसरे ही दिन उन्हें कार्यस्थल से बर्खास्त कर दिया गया। जो कि उनके साथ अन्याया हुआ है। आगे उसने कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया गया है। फिर युवक ने मांग करते हुए कहा, कि उनको नौकरी वापिस दी जाए, वरना वह अपनी जान दे देगा। उसकी नौकरी छिन ली गई है, इसका पता उसके घर में भी चल गया है। जिससे परिजन काफी परेशान हैं।

गौरतलब है कि यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया है। जिसे कई लोगों ने देखा है। साथ ही उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं, लेकिन इंडिया न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वैसे आप इस वीडियो को इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: Pravasi Bharatiya Divas 2023: आज से शुरू हो रहा है प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जानें उद्देश्य और इतिहास

Connect With Us : Twitter Facebook