Ladli Lakshmi Yojana : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बेटियों को कई तोहफे दिए है।जिसके चलते उन्होंने घोषणा की है कि भोपाल में भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक का रास्ता ‘लाडली लक्ष्मी पथ’ के नाम से जाना जाएगा। वहीं, मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में एक-एक मार्ग का नाम ‘लाडली लक्ष्मी पथ’ किया जाएगा। इस पथ के दोनों तरफ लाडली बेटियों को योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार प्रसार होगा।
भोपाल में ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ का लोकार्पण कर लाडलियों के साथ पौधारोपण किया। सीएम शिवराज ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा, आज सभी 52 जिलों में एक रोड का नाम “लाड़ली लक्ष्मी पथ” रखा जा रहा है। वहां लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रचार-प्रसार का भी काम किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका सुरक्षित रहेगी। जैसे जैसे लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के पेड़ बढ़ेंगे, मेरी बिटियां भी लगातार आगे बढ़ती जाएंगी।
मध्य प्रदेश सराकर द्वारा शुरू की जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत मुख्यमंत्री शिवराज बेटियों को प्रोत्साहन राशि देने वाले हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित किया जा रहा है. इस योजना के तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दो किस्तों में 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…