Indore: पिछले महीने एक कपड़ा व्यापारी के सूने घर से लाखों के जेवरात और नगदी चुराने के मामले पुलिस ने सुलझा लिया है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले की पूरी तस्वीर साफ कर दी है। पुलिस ने घर मे काम करने वाली नौकरानी और उसके ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेवरात और नगदी बरामद कर ली है। दरअसल इंदौर के स्कीम नंबर 74 में रहने वाले कपड़ा व्यापारी प्रदीप सभरवाल ने 19 नवंबर को विजय नगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पता चला है कि यह सारी चोरी घर में काम करने वाली महिला की ही साजीश थी।
आपको बता दें कि शिकायत में कपड़ा व्यापारी प्रदीप सभरवाल ने कहा था कि वह अपने बेटे रोहन की शादी के कार्ड बांटने परिवार के साथ गए थे। कार्ड बांट कर जब वो लौटे तो चोरी का पता चला। चोरों ने दरवाजा और अलमारी तोड़कर 10 तोला सोना और करीब पांच लाख रुपये के सोने के जेवरात चुरा लिए थे। जिसके बाद विजयनगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया की शिकायत के आधार पर जब जांच शुरू की तो पता चला की व्यापारी के घर काम करने वाली एक नौकरानी है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने चोरी नहीं की है। लेकिन पुलिस को उस पर शक हो गया। जिसके बाद पुलिस ने नौकरानी पर नजर रखना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को पता चला की नौकरानी की लाइफ स्टाइल में बदलाव आ गया है, और नौकरानी ही दोशी है।
इसके बाद पुसिस तकनीकी जांच के साथ उसकी लोकेशन निकाली और सबूत के साथ पूजा ओर उसके ब्वायफ्रेंड देवेंद्र कड़ोले को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो, पूजा नौकरानी पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे पता था की प्रदीप सभरवाल का कपड़े का बड़ा कारोबार है।उनके घर हमेशा नगदी और सोने के जेवरात रहते हैं।
जिसके चलत उसने अपने ब्वायफ्रेंड देवेंद्र के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। इसके बाद जब प्रदीप सभरवाल शादी के कार्ड बांटने गए थे। उसी दरमियान घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने उससे चोरी के जेवर सहित करीब 50 हजार नकदी रुपये भी बरामद किए हैं।
यह भी पढे: Controversial Book: लॉ कॉलेज की 2 विवादित किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान पुणे से गिरफ्तार!