होम / MP Board Exam 2023: शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, फीस जमा न करने वाले बच्चे भी देंगे परीक्षा

MP Board Exam 2023: शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, फीस जमा न करने वाले बच्चे भी देंगे परीक्षा

• LAST UPDATED : November 23, 2022
MP Board Exam 2023:मध्य प्रदेश में कई निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों के बोर्ड परीक्षा के फॉर्म नहीं भरे है। जानकारी मिली है कि मामला परीक्षा फीस से जुड़ा है। इनमें भोपाल के भी 11 से ज्यादा स्कूल शामिल हैं। लेकिन आखिरी चेतावनी के बाद फिलहाल यहां के कुछ स्कूलों ने बच्चों के परीक्षा फॉर्म और फीस जमा करा दी है। पर 582 से ज्यादा बच्चे अभी भी ऐसे हैं। जिनकी एग्जाम फीस अब तक जमा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur: दो नामों को लेकर अटका बीजेपी नगर अध्यक्ष का पद, जानें किन नामों पर है चर्चा

इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके चलते (MPBSE) के सचिव श्रीकांत बनोठ ने कहा है कि इन बच्चों को परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा। सभी पक्षों से बैठक के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा। बोर्ड स्तर पर लापरवाही करने वाले स्कूल संचालकों और अध्यापकों  पर सख्त कार्रवाई की भी बात की जा रही है।

900 रुपये थी एग्जाम फीस

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस 900 रुपये तय की थी। अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। इसके बाद फीस जमा करने के लिए 100 रुपये फाइन के साथ कुछ दिन का और वक्त दिया गया था। अगर इसके बाद भी फीस नहीं जमा की जाती है। तो फिर 20 नवंबर तक 2000 रुपये फाइन के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम व्यवस्था बोर्ड ने की थी। लेकिन इसके बाद भी 20 नवंबर तक कई सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों ने फीस जमा नहीं करी थी। जिसमें से 11 स्कूल तो भोपाल के ही थे। इसके बाद बोर्ड ने प्रति छात्र 5729 रुपये फीस लेने का आदेश दिया। इस हिसाब से स्कूलों को 11 करोड़ से अधिक भुगतान करना था। इसी कड़ी में कुछ स्कूलों ने चंदा इकट्‌ठा करके अपने हिस्से का पैसा जमा कर दीया। लेकिन अभी भी 582 बच्चे ऐसे हैं। जिनकी बोर्ड परीक्षा फीस जमा नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today:  गोल्ड रेट में आई गिरावट, जानेंआपके शहर में सोने-चांदी के दाम