MP Board Exam 2023: मध्यप्रदेश के 12वीं के लाखों छात्रों को परीक्षाओं की तारीख का बेसब्री से इंतजार था। जो कि आज पूरा हो गया क्योंकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फाइनल परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पिछ्ले दिनों कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। जिसके चलते तारीखों का एलान कर दिया गया है।
. मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी।
. 12वीं यानी हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी।
.वहीं प्रेक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) 13 से 28 फरवरी के बीच लिए जाएंगे।
. सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
.10वीं कक्षा की परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी।
परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट www.bse.nic.in. , mpbse.mponline.gov.in पर देखा जा सकता है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। जानकारी मिली है क्यों प्रदेश भर में इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 20 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। 10वीं की परीक्षा में 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख विद्यार्थी बैठेंगे।
यह भी पढ़ें: Gwalior: ग्वालियर में कब्रिस्तान में निकला ढाई सौ साल पुराना शिवलिंग, पूजा करने उमड़े लोग!
आपको बता दें कि बीते दिनों जिन बच्चों ने परीक्षा की फीस जमा नहीं करी थी। ऐसे बच्चों के भविष्य को देखते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा ऐलान कर दिया था। जिसके चलते (MPBSE) के सचिव श्रीकांत बनोठ ने कहा था कि इन बच्चों को परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा। सभी पक्षों से बैठक के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2023: शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, फीस जमा न करने वाले बच्चे भी देंगे परीक्षा