MP Board Exam: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षा अब 15 फरवरी की बजाय एक मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किए है।आदेश में लिखा है कि
– प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होंगी।
– सैद्वांतिक परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच हो सकती है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तीन अक्टूबर को निर्देश जारी कर दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थी। निर्देश में कहा था कि दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच और सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसी कड़ी में वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने पर माशिमं के सदस्यों ने विरोध किया था।
उनका कहना था कि विद्यार्थियों को पढ़ने का समय नहीं मिल पाता है। 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होने पर कोर्स अधूरा भी रह जाता है। इससे परीक्षा एक मार्च से आयोजित करवाई जाए।