MP Crime: ट्रैफिक पुलिस हमारे लिए ट्रैफिक को नियंत्रित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का कार्य करती है। जिसके चलते हम किसी हादसे का शिकार ना हो सके। लेकन क्या हो अगर हमारे कृत्यों के चलते ट्रैफिक पुलिस के साथ ही कोई हादसा या अपराध हो जाए। ऐसी ही एक खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आ रही है। जिसके चलते एक ट्रैफिक सिपाही को कार की बोनट पर घसीटे जाने का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपित ने ट्रैफिक सिपाही को करीब सौ मीटर तक की दूरी तक घसीटा है।
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस के साथ हुई को पहली घटना नहीं है। जहां ट्रैफिक पुलिस के साथ ऐसा ही कोई हादसा हुआ हो। इससे कुछ दिनों पहले इंदौर में भी इस तरह की घटना हुई थी। जिसमें चेकिंग से बचने के लिए ड्राइवर ने पुलिस वाले को बोनट पर लटकाकर गाड़ी को भगाया था। कार चालक ने कार नहीं रोकते हुए ट्रैफिक सिपाही नीरज शर्मा को टक्कर मार दी थी। लेकिन उसके बाद भी सिपाही ने कार नहीं छोड़ी और कार से चिपक गया और बोनट पर आ गया। करीब 100 मीटर तक घसीटने के बाद उस कार को पकड़ लिया गया था।
यह भी पढ़े: Narmada Parikrama: 4 साल की मासूम बालिका कर रही नर्मदा परिक्रमा, 2 महीने से चल रही पैदल!
Connect With Us : Twitter Facebook