MP Crime: मध्यप्रदेेश के इंदौर में ग्रामीण इलाके रंगवासा से दो समूह में बात-बात में विवाद शुरू हो गया। जिसका हरजाना एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। दरसअल पंचर बाइक को धक्का लगा रहे दो चचेरे भाईयों पर कुछ युवकों ने कमेंट पास कर दिया। जिससे उन लोगों में आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद इतना बड़ गया, कि इसी दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। जिसमें दो लोग घायल हो गए, और इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत अभी भई नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े: Guna: बच्चों का अनोखा अंदाज जिला पंचायत अध्यक्ष को गाना गाकर बताईं समस्याएं, देखे वीडियो
दोनों चचेरे भाईयों की पहचान गजराज और सुरेंश के रूप में हुई है। जो पंक्चर बाईक लेकर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर कमेंट पास करना शुरु कर दीं। जिसका सुरेंद्र ने पलटकर जवाब दे दिया। जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाज दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले सुरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि गजराज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े: MP Crime: इंदौर के बाद अब ग्वालियर में कार चालक ने ट्रैफिक सिपाही को 100 मीटर तक घसीटा
पुलिस ने बताया कि हमले में पीठ पर चाकू लगने से घायल 22 साल के सुरेश सिंह की इंदौर के जिला ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं घटना में मृतक का भाई गजानंद बुरी तरह घायल है। जिसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: MP Tourism: पर्यटन नगरी ओरछा बनी बॉलीवुड के सितारों का आकर्षण, फिल्म शूट के लिए पहुंच रही स्टार कास्ट