इंडिया न्यूज, उज्जैन (Ujjain -Madhya Pradesh)
MP: देश के कई राज्यों में शीतलहर ने कहर बरपा रखा है। जिससे मध्य प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे में प्रदेश का प्रशासन अपने जिलों में ठंड से बचाव के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है।
इसी कड़ी में उज्जैन में लोगों को सर्दी से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के रैन बसेरों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। तो वही फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में ले जाया जा रहा है।
दरअसल उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल देर रात व्यवस्था का जायजा लेने देवास गेट व नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित रेन बसेरे में पहुंचे। जानकारी मिली है, कि यह दोनों रेन-बसेरों बस स्टैंड के समीप है। यहां कई लोग फुटपाथ पर सोते दिखे जिन्हें महापौर ने रेन बसेरा में भिजवाया।
वहीं महापौर ने रैन-बसेरों के अंदर रजाई गदा व अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर ने लोगों से चर्चा भी करी और रैन-बसेरों संचालकों को निर्देश दिया, कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने दे। साथ ही फुटपात पर सो रहें लोगो को रैन-बसेरों में सुलवाया।
यह भी पढ़े: Shahdol: मॉर्निंग वॉक पर निकला भालू का परिवार, मस्ती भरा वीडियो वायरल