होम / Petrol Diesel Price: एमपी के लोगों के लिए राहत भरी खबर, जानें आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price: एमपी के लोगों के लिए राहत भरी खबर, जानें आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

• LAST UPDATED : December 7, 2022

Petrol Diesel Price: मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एमपी में पेट्रोल औऱ डीजल के दाम स्थिर हैं। जिस कारण से लोगों को राहत महसूस हो रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों का असर आम आदमी के जेब पर दिख रहा था। लेकिन अब मध्यप्रदेश में रहने वाले लोगों को लिए राहतभरी खबर है।

.भोपाल में पेट्रोल का आज का रेट 108.57 रुपये लीटर है
.डीजल का आज का रेट 93.83 रुपये लीटर है।

पिछले 10 दिनों की अगर बात करें तो पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए है। इनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है।

.इंदौर की अगर बात करें तो इंदौर में डीजल का रेट 94.01 रूपये लीटर है।
.पेट्रोल का रेट इंदौर में 108.74 रुपये है।

.ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.78 रुपये लीटर है।
.डीजल का रेट94.02 रूपये लीटर है।

. जबलपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.74 रूपये लीटर है।
.डीजल का रेट 94.01 रूपये लीटर है।

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल का यह रेट 24 घंटे के लिए होता है। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, कई तरह के टैक्स लगने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-ऑयल की कीमत के आधार पर तेल में बदलाव होता है।

Petrol Diesel Price: ऐसे जानें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का भाव

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं।
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Satna: टावर पर चढ़ किसान कर रहे प्रदर्शन , मैहर विधायक ने किसानों से की मुलाकात