इंदौर में रविवार को 17वें युवा भारतीय प्रवासी सम्मेलन का आगाज हो गया। कोरोना के बाद आयोजित प्रवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भारत के पास मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई संभावनाओं से भरा हुआ प्रदेश, मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव नीतियों के साथ अपने सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत करता है। हमने केवल दिल के दरवाजे नहीं खोले हैं, इंदौर के लोगों ने तो घरों के दरवाजे भी खोल दिए हैं। हम अपने अतिथियों के सत्कार में लगे हुए हैं और आनंदित हैं। मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश है जिसके पास बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर है, निवेश के लिए हमारे पास पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है। हमारे पास 24 बाय 7 पावर है। हमारे पास पानी की कोई कमी नहीं है। हमारे पास स्किल्ड मैनपॉवर है। इसलिए उद्योगों के लिए सारी अनुकूल परिस्थितियां हैं।
आज मध्यप्रदेश की धरती पर टूरिज्म जैसे सेक्टर में भी मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट और अब तो चीता स्टेट भी है। 3 वर्ल्ड हेरिटेज है, 2 ज्योतिर्लिंग है, 11टाइगर रिजर्व है तो अनंत संभावनाएं मध्यप्रदेश में है। हमारी नीतियां इन्वेस्टर फ्रेंडली हैं इसलिए हमने निवेशकों को भी बुलाया है इस उम्मीद और विश्वास के साथ कि मध्यप्रदेश में तेजी से निवेश आएगा और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।
भारतीय यूथ ने सारी दुनिया में अपने टैलेंट को दिखाया है। उसका उपयोग करने के लिए स्टार्टअप नीति हो, युवा नीति पहले से है लेकिन हम फिर से यूथ पॉलिसी बना रहे हैं। निवेश के अलग-अलग सेक्टर की नीति हो जिसमें हम युवाओं को प्रोत्साहित भी करते हैं, सुविधाएं भी देते हैं और अनेक प्रकार की छूट भी देते हैं और राहत भी दे ते हैं ताकि वह अपना उद्यम खड़ा कर सकें।
मध्य प्रदेश दोनों बाहें फैलाकर सबका स्वागत करता है। प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का होना जरूरी है।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर ने आपके अभिनंदन में पलक-पांवड़े बिछाए हैं। मैं एक बार फिर आप सबका हृदय से स्वागत करता हूं। उज्जैन में महाकाल महालोक बना, ओंकारेश्वर में हम एकात्म धाम बनाने जा रहे हैं। इसी के बारे में आपको बताया जाएगा। मैं बताना चाहता हूं कि आदिगुरु शंकराचार्य ने भारत को सांस्कृतिक रूप से एक रखा। उन्हें ओंकारेश्वर में गुरु मिले। भारत ये मानता है कि एक ही चेतना सभी में विराजमान है।
सीएम ने कहा कि हर एक आत्मा परमात्मा का अंश है। आदिगुरु शंकराचार्य ने कहा कि हम सब एक हैं तो दूसरा कोई नहीं है। इस विचार को आदिगुरु शंकराचार्य ने अद्वैत वेदान्त के माध्यम से रखा। जब कोई भेद ही नहीं है, तो फिर किस बात का लड़ाई झगड़ा। एकात्म मानवदर्शन को नरेंद्र मोदी जी भारत में उतार रहे हैं। मैं हमारे मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री एस जयशंकर का अभिनंदन करता हूं और आपका एक बार फिर स्वागत करता हूं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…