Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर में मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को सैकड़ों पैरामेडिकल छात्रों ने घेर लिया है। बताया जा रहा है कि पैरामेडिकल के छात्रों कि समय पर परीक्षा नहीं कराए जाने से वह नाराज थे। जिसके चलते उन्होंने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को घेर लिया।
.पैरामेडिकल समेत होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक कोर्स कर रहे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने 2019 से लेकर आज तक 31 बार परीक्षाओं के टाईम टेबल में बदलाव किया है।
.छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं 15 महीने विलंब से चल रही हैं। परीक्षा के समय पर नहीं होने से उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है।
.मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से मध्यप्रदेश के 80 हजार से अधिक पैरामेडिकल और अन्य छात्रों का भविष्य खतरे में है।
.विश्वविद्यालय की लेटलतीफी से तीन साल का कोर्स 5 से 6 साल में पूरा होगा।
.मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले विश्वविद्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने शांतिपूर्वक प्रबंधन को समस्या बताने की कोशिश की। आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस मुद्दे पर छात्रों से बातचीत तक नहीं करी।
जिसके चलते नाराज सभी छात्र विश्वविद्यालय के अंदर दाखिल हो गए और जमकर हंगामा मचाया। कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हुए छात्रों ने बहुत देर तक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उग्र होता देख कुलपति ने छात्र संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाकर बात करने की कोशिश करी।
कुलपति अशोक खंडेलवाल का कहना था कि विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज समय पर वैल्यूएशन नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में वक्त लग रहा है।
वहीं, छात्र संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय में भ्रष्ट और गैरजिम्मेदार अधिकारी बैठे हैं। उनके कारण आज तक विश्वविद्यालय ने एकेडमिक कैलेंडर तक घोषित नहीं किया है।
यह भी पढे: Controversial Book: लॉ कॉलेज की 2 विवादित किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान पुणे से गिरफ्तार!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…