होम / Sujlam Jal Mahotsav: संघ प्रमुख मोहन भागवत महाकाल मंदिर में जल स्तंभ का करेंगे लोकार्पण

Sujlam Jal Mahotsav: संघ प्रमुख मोहन भागवत महाकाल मंदिर में जल स्तंभ का करेंगे लोकार्पण

• LAST UPDATED : December 28, 2022

इंडिया न्यूज, उज्जैन (Ujjain -Madhya Pradesh)

Sujlam Jal Mahotsav: उज्जैन में सुजलाम अंतरराष्ट्रीय जल महोत्सव सम्मेलन का मुख्य आयोजन सुमंगलम पंचमहाभूत अभियान के तहत देश दुनिया को जल संरक्षण का संदेश देने हेतु 27 से 29 दिसंबर को भारत सरकार सहित दीनदयाल शोध संस्थान व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने आयोजित किया है।

जिसका आज दूसरा दिन है। इसके तहत आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज जल महोत्सव में भाग लेंगे। इंदौर रोड पर चल रहे इस जल महोत्सव में महाकाल मंदिर में मोहन भागवत जल स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत देश के पहले जल स्तंभ का लोकार्पण शंख व झांझ डमरू की मंगल ध्वनि के साथ होगा। सर संघचालक साधु संतों की मौजूदगी में जल स्तंभ का अनावरण करेंगे।

यह भी पढ़े: Rahul Gandhi: नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की टी-शर्ट पर कसा तंज, सलमान खुर्शीद के बयान पर भि दिया करारा जवाब

जानकारी मिली है कि यह जल स्तंभ जल 60 किलो चांदी से बना है। साथ ही इस स्तंभ पर चारों वेदों में बताई गई जल की महत्वता का है वर्णन भी है। प्रत्येक ऋचा के साथ हिन्दी में उसका अनुवाद भी उत्कीर्ण किया गया है। जल कुंड के मध्य में जल स्तंभ प्रतिष्ठित हैं। इसके चारों ओर रंगबिरंगी लाइटिंग भी लगाई गई है।

 

आपको बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, परम पूजनीय स्वामी अदृश्य काड सिद्धेश्वर महाराज भी इस खास अवसर पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में करीब 350 आमंत्रित अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: Congress : संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, अरुण यादव ने किया बड़ा ऐलान

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox