होम / Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में शुरू हुआ प्रवेश, 13 दिन तक था प्रतिबंध

Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में शुरू हुआ प्रवेश, 13 दिन तक था प्रतिबंध

• LAST UPDATED : January 6, 2023
इंडिया न्यूज,  उज्जैन (Ujjain – Madhya Pradesh)
Ujjain: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं के गर्भग्रह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। दरअसल क्रिसमस व नववर्ष के कारण महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा बड़ गई थी। जिसके चलते भक्तों के गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसी कड़ी में अब 6 जनवरी से फिर गर्भग्रह में प्रवेश शुरू कर दिया गया है। हालांकि यह प्रवेश पूर्व के नियमों के तहत होगा।

यह भी पढ़े: Shivpuri: पुलिस ने मुर्ति चोर को धर दबोचा, मंदिर से चुराई थी भगवान की मुर्ती, 1 करोड़ा है कीमत

आपको बता दें, कि सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 1500 रुपए शुल्क के साथ प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 1:00 से 4:00 तक आम श्रद्धालु निशुल्क तौर पर गर्भग्रह में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं शाम 4:00 से रात 8:00 तक फिर से 1500 रुपए शुल्क की रसीद मान्य होगी। यहां दर्शन करने आए भक्तों में काफी ही उत्साह देखा गया। सबसे पहले महाकाल मंदिर के पुजारियों ने बाबा महाकाल का जल अभिषेक किया उसके बाद भक्तों ने जल अर्पित किया।

श्रद्धालुओं ने बताया कि आज उन्हें बाबा के बहुत अच्छे दर्शन हुए। इतने दिनों बाद महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला। बाबा को फूल चढ़ाए, 15000 का टिकट खरीदा लेकिन बाबा के दर्शन का अनुभव बहुत अच्छा रहा।

यह भी पढ़े: Balaghat: बाघ ने किया नील गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox