इंडिया न्यूज, उज्जैन (Ujjain -Madhya Pradesh)
Ujjain: मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारती सम्मेलन चल रहा है। जिसके चलते कई दिग्गज लोग अतिथि रूप में सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं। जिसके चलते कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि धर्म नगरी उज्जैन भी पहुंच रहे हैं। जहां वे बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही महाकाल लोक का भ्रमण भी कर रहे है।
इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने विदेश मंत्री का स्वागत किया। जिसके बाद नियमानुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धोती व शोला पहनकर विदेश मंत्री ने गर्भगृह में प्रवेश किया।
इसी दौरान यहां पंडित आशीष पुजारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करवाया। इसके बाद महाकाल मंदिर समिति ने प्रसाद व बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया।
इससे पहले कल केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था। साथ ही इस मौके पर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आस्था के केंद्रों के विकास से अर्थव्यवस्था में भी काफी बदलाव आया है। धार्मिक स्थलों के आसपास लोगों को रोजगार के कई अवसर भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़े: Burhanpur: ताप्ती नदी के बोरीबंधान कार्य में सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…