होम / Balika Samridhi yojna: सरकार ने बनाई खास योजना, बेटी के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए उठाएगी खर्चा

Balika Samridhi yojna: सरकार ने बनाई खास योजना, बेटी के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए उठाएगी खर्चा

• LAST UPDATED : February 18, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Balika Samridhi yojna: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ को लेकर कई अभियान चलाए हैं और यही कारण है कि सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए सुविधाएं देने से कभी पीछे नहीं हटती है। यूपी सरकार की कन्या सुमंगला योजना लड़कियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक धनराशि प्रदान करती है। इसके लिए योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

6 चरणों में मिलती है रकम (Balika Samridhi yojna)

कन्या सुमंगला योजना के तहत कुल छह चरणों में बालिका शिक्षा के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। सरकार द्वारा समय-समय पर यूपी के सभी जिलों में हर कक्षा में जाकर यह सुविधा प्रदान की जा रही है। यह योजना 2019 से संचालित की जा रही है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • राशन पत्रिकाजन्म प्रमाणपत्र
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अप्रैल 2024 से स्कीम में 25 हजार रुपये मिलेंगे

यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्या शिक्षा के लिए दी जाने वाली राशि अप्रैल 2024 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है। पहले यह राशि 15 हजार रुपये थी। इसके साथ ही एक साल तक बेटे के सभी टीकाकरण पूरा होने पर अब उसे 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें :