इंडिया न्यूज़, Beauty Tips: गर्मी के मौसम हमारी त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है क्योंकि धूप की वजह से हमारी स्किन बेजान हो जाती है जिससे हमें स्किन संबंधी कई और परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है इसलिए जरूरी है कि गर्मी के मौसम में स्किन की अच्छी तरह से देखभाल की जाए। आइए जानते हैं की हम किन चीजों का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं :-
गर्मी के मौसम में चेहरे पर शहद (Honey) लगाना चाहिए। शहद लगाने से स्किन संबंधी कई परेशानियां दूर होती है। क्योंकि शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं, जो पिंपल्स, दाग धब्बों और डेड स्किन सेल्स की शिकायत को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए शहद को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
गर्मी के मौसम में खीरा (Cucumber) का सेवन जितना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। उतना ही खीरा का फेस पैक चेहरे के लिए लाभदायक साबित होता है। क्योंकि खीरा में विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है, इसलिए इसके पैक को लगाने से स्किन संबंधी कई परेशानियां दूर होती है। साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है। इसके लिए खीरा को कद्दूकस कर लें, फिर उसको चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं, आप चाहे तो उसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
टमाटर (Tomato) में विटामिन्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, इसलिए इसको चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स, पिंपल्स और दाग धब्बों की शिकायत दूर होती है और त्वचा मुलायम बनी रहती है।
गर्मी के मौसम में दही (Curd) स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। दही सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए अच्छी मानी जाती है, गर्मी के मौसम में चेहरे पर दही लगाने से स्किन मुलायम रहती है। साथ ही झुर्रियों, पिंपल्स, दाग धब्बों और डेड सेल्स की शिकायत भी दूर होती है।
स्किन के लिए एलोवेरा (Aloe vera) काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि एलोवेरा में विटामिन सी, ए और ई पाया जाता है, इसलिए रोजाना एलोवेरा जेल से चेहरे पर मसाज करने से स्किन संबंधी कई परेशानियां दूर होती है। साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है। इसके लिए रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा चेहरे पर लगाना चाहिए।
गर्मी के मौसम में स्किन काफी ड्राई हो जाती है, लेकिन अगर आप रोजाना हल्के हाथों से चेहरे पर कच्चे दूध (raw milk) से मसाज करते हैं, तो इससे स्किन मॉइस्चराइज होती है। साथ ही स्किन पर मौजूद गदंगी भी निकलती है।
गुलाब जल (Gulab Jal) का उपयोग काफी समय से खूबसूरती के लिए किया जाता है। क्योंकि गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता है। इसलिए इसको चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। साथ ही स्किन संबंधी कई परेशानियां भी दूर होती है। इसके लिए रात में सोने से पहले गुलाब जल को चेहरे पर लगाना चाहिए।
ये भी पढ़े: जानिए दूध में सौंफ पीने के फायदे
ये भी पढ़े: इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जीवन से नकारात्मकता दूर होती है
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube