Best Beauty Tips for Teenage Girls: सुन्दर दिखना हर लड़की की चाहत होती है लड़कियाँ चाहती हैं की वो सबसे अलग और स्टाइलिश दिखें पर कई बार मेकअप और ड्रेसिंग सेंस के कारण लोग अपने उम्र से ज्यादा बड़े दिखने लगते हैं। खास कर टीनएज गर्ल्स के साथ ये चीजें ज्यादा होती हैं। दरअसल, एक्साइटमेंट और अच्छे दिखने के चक्कर में कई बार हम गलत ड्रेस, ओवर मेकअप कर लेते हैं। इसी तरह कि चीजें बालों के स्टाइल के साथ भी हो जाती है। तो, इन्हीं सभी गड़बड़ियों से बचे रहने के लिए टीनएज गर्ल्स कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकती हैं, जिससे कि वो पार्टी में सबसे ग्लैमरस और खूबसूरत दिखें।
टीनएज गर्ल्स के लिए ब्यूटी टिप्स की बात करें, तो सबसे पहले अपने ड्रेस के चुनाव को लेकर हर किसी को थोड़ा सा ज्यादा सोचना चाहिए। ऐसा इसलिए कि आपके ड्रेस के हिसाब से ही आपका बाकी लुक तय होता है। टीनएज गर्ल्स को प्यारा, सिंपल और ग्लैमरस ड्रेस का चुनाव करना चाहिए। कोशिश करें कि ज्यादा भारी-भरकम कुछ न पहनें।
इस एज में वैसे भी आप खूबसूरत और क्यूट दिखती हैं, तो अपने लिए सिंपल पर प्रीटी ड्रेसअप का चुनाव करें। अगर आप वेस्टर्न पहनना चाहती हैं, तो कोई मिडी फ्रॉक ड्रेस और गाउन का चुनाव करें। अगर आप इंडियन पहनना चाहती हैं, तो लहंगा, फ्रॉक सूट और शरारा जैसे ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। अपनी उम्र से ज्यादा भारी कपड़े जैसे सूट और साड़ी पहनने से बचें क्योंकि इसे संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
अपनी त्वचा पर बहुत अधिक फाउंडेशन का उपयोग न करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी त्वचा कोमल है और इसे सांस लेने की जरूरत है। बहुत ज्यादा फाउंडेशन आपके स्किन पोर्स को बंद कर देता है और आपके मेकअप को ज्यादा आर्टिफिशियल और ओवर मेकअप लुक देता है। अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे हैं, जो कि टीनएज बच्चों की बड़ी परेशानी होती है तो, फाउंडेशन का इस्तेमाल कम ही करें। वैसे आप चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल्स को छिपाने के लिए बीबी या सीसी क्रीम का उपयोग कर सकती हैं।
मेकअप का चुनाव करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके बेस्ट फीचर्स कौन से हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी आंखे ज्यादा खूबसूरत है, तो उसके मेकअप पर ज्यादा ध्यान दें। इसी तरह अगर आपक लगता है कि आपके लिप्स ज्यादा प्यारे हैं, तो अपने लिपस्टिक शेड्स के चुनाव पर ज्यादा ध्यान दें। पर रेड और ड्रार्क लिपस्टिक का चुनाव न करें।
ज्वेलरी और एसेसरीज हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में इनका चुनाव थोड़ा सोच समझ कर करें। अपने ड्रेस के हिसाब से गले के लिए ज्वेलरी या नेक पीस, कानों के लिए लटकते हुए झुमके या टॉप्स, कंगन या ब्रेसलेट और एक घड़ी का चुनाव करें। इन सबके साथ अपने ड्रेसिंग को मिक्स एंड मैच करें। पर ध्यान रखें कि कुछ भी ज्यादा न करें। जो भी पहनें, अपने ड्रेस के फैशन के साथ बैलेंस करता हुआ ही पहनें।
आपका हेयर स्टाइल आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना सकता है। इसलिए अपने हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान दें। आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं या उसका स्टाइलिश सा हाफ बन भी बना सकती हैं। इसके अलावा आप बालों की हाफ चोटी बना कर भी अपने आप को एक नया लुक दे सकती हैं।
Best Beauty Tips for Teenage Girls
READ ALSO: आलिया ने बदली इंस्टाग्राम डीपी Alia changed Instagram DP
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…