होम / खुबसूरत और जवां तव्चा के लिए लगाए करेले का फेस पैक, जानिए विधी

खुबसूरत और जवां तव्चा के लिए लगाए करेले का फेस पैक, जानिए विधी

• LAST UPDATED : October 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bitter gourd seeds face pack: करेला एक बेहद फायदेमंद सब्जी है। जिसक खाने से तो स्किन पर निखार आता ही है। लेकिन क्या आप जानते है की इसे लगाने से त्वचा खुबसूरत और जवां लगती है। करेले के बीज विटामिन E, विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं जो त्वचा को नरम और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर निखार आता है और साथ ही यह झाइयों को भी कम करता है।

करेला खाने में बेशक कड़वा लगता है लेकिन मे हमारे स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। करेले के इस्तेमाल से आपके चेहरे का नेचुरल ग्लोड़ता है साथ ही कील मुंहासो की समस्या भी काम होती है। इसलिए आज हाम आपको करेले के मिश्रण का फेस पैक बनाने की वीधी बताने जा रहे है।

करेले के बीजों का फेस पैक बनाने की विधी

  • सबसे पहले करेले के बीजों को अच्छी तरह धो लें। उसके बाद उन्हें पीस लें या ब्लेंड कर लें
  • अब इसमें शहद और दहीं मिलाए और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें
  • आप हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से त्वचा नरम, चमकदार और निखरी हुई नजर आएगी
  • इस पैक को फ्रिज में 1 हफ्ते तक स्टोर किया जा सकता है

यह भी पढ़े:-

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube