India News MP (इंडिया न्यूज़), Breast Cancer Biopsy: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में जल्द ही स्तन कैंसर की बायोप्सी के सस्ते विकल्प पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा। इस नई तकनीक से स्तन कैंसर बायोप्सी की लागत महज सौ रुपये से भी कम आ सकती है, जबकि वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में यह लगभग 5 हजार रुपये और निजी क्लिनिकों में 30 हजार रुपये तक खर्च आता है।
मेडिकल कॉलेज की अनुसंधान इकाई के मुखिया प्रो. नवनीत सक्सेना के मुताबिक, सरकार से इस क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल चुकी है। अगले महीने से यह ट्रायल शुरू हो जाएगा। एक साल तक चलने वाले इस परीक्षण में नई दिल्ली, पटना, बिलासपुर के एम्स के अलावा नेपाल और बांग्लादेश के चिकित्सा संस्थान भी शामिल होंगे।
ब्रैस्ट, थायरॉयड और एंडोक्राइन सर्जन डॉ. संजय कुमार यादव ने बताया कि वे बहुत कम लागत वाली डाई का उपयोग करके सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी (एसएलएनबी) का मूल्यांकन करेंगे। इससे न केवल बायोप्सी की लागत कम होगी, बल्कि ब्रैस्ट कैंसर सर्जरी की कुल लागत भी घटेगी।
सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. पवन अग्रवाल ने बताया कि बायोप्सी की सस्ती तकनीक के विकास को लेकर कॉलेज को पहले ही फेलोशिप अवार्ड मिल चुका है। इस वर्ष अगस्त में मलेशिया में होने वाली वर्ल्ड कॉन्ग्रेस ऑफ सर्जरी में भी उनके चार शोध अध्ययन चयनित हुए हैं।
जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में मध्य भारत का अग्रणी एंडोक्राइन सर्जरी सेंटर है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल स्तन कैंसर पर निरंतर शोध कर रहा है। यहां स्तन कैंसर की जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जाती है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…