India News (इंडिया न्यूज़), Car news: आजकल कार हर किसी की जरूरत बन गई है। दिल्ली, गुरुग्राम, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में तो लगभग इतनी कारें हैं कि सड़कों पर कारें ही कारें दिखती हैं। कार के बिना जैसे आज का इंसान ‘बेकार’ हो गया है। अब कार जरूरत तो है लेकिन महंगी भी है। हमारे देश में लोगों की इनकम अलग-अलग है। कोई 3-4 कारें रख सकता है तो कोई केवल एक वो भी लोन वाली। खैर अब कार लोन वाली हो या महंगी वाली, हर कोई चाहता है उसकी कार लंबी चले। तो दोस्तों आज बात उसी टॉपिक पर करेंगे कि कैसे हम अपनी कार को लंबी उम्र दे सकते हैं मतलब कि जितना पैसा आपने कार खरीदने में लगाया है उसका पूरा फायदा आपको मिले।
हम कार का जितना ख्याल रखेंगे उतना ही वो हमारा रखेगी। इस महंगाई के दौर में हमें वर्कशॉप के खर्चे से बचाएगी। कार का ख्याल रखने के लिए कोई एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं है। इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं लगती। हम यहां आपको कुछ सिंपल टिप्स देंगे जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी कार को फिट एंड फाइन रख सकते हैं।
कवर, पोलिश और कार को क्लीन रखकर आप कार के बाहरी डिजाइन को शानदार बनाए रख सकते हैं। रोड पर चलते-चलते अचानक लगने वाले कंकड़ या कीड़ों से कार की ग्रिल और बंपर को बचाने के लिए ट्रांसपेरेंट टेप लगाएं।कार के पेंट को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए हर 6 महीने में 2 बार वैक्स से पोलिश करें। इसके अलावा कार को डेली हाई प्रेशर वाले जेट से साफ करें जिसमें तेज रॉकेट की तरह पानी निकलता है। अगर आपके पास वो नहीं है किसी कारवाश वाले के पास चले जाएं। कार का पेंट या बॉडी खराब हुई तो सड़क पर आपकी कार चलते हुए भी शर्माएगी क्योंकि लोग खराब कंडीशन के ताने मारेंगे।
कार में ACकी जरूरत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में कार के AC का खास ख्याल रखें। अपनी कार को हमेशा ठंडी जगह पार्क करने की कोशिश करें। हर साल AC सिस्टम से करीब 10% फ्रीजिंग एजेंट भाप बन कर उड़ जाता है। फिर ऐसे में हम कैमिकल को बदलते नहीं इससे AC का कंप्रेसरखराब हो सकता है। अब इस सब से बचने के लिए हर तीन साल में हमें कार के AC सिस्टम की जांच करवानी चाहिए। साथ ही AC का ब्लोअर भी चेक करते हैं वो जैसे ही खराब हो उसे बदल देना चाहिए।
हमें सर्दियों में शॉर्ट ट्रिप करने से बचना चाहिए, क्योंकि ईंधन की खपत और इग्ज़ॉस्ट इमिशन उस समय शुरू होता है, जब इंजन नॉर्मल टेम्परेचर पर काम कर रहा हो। सर्दी के मौसम में यह लॉन्ग ट्रिप के मुकाबले शॉर्ट ट्रिप में अधिक ईंधन का यूज करता है।
काफी देर से बंद खड़ी कार को शुरू करने के तुरंत बाद तेज गति से चलाने पर आपकी कार का इंजन खराब हो सकता है। अब आप सोचेंगे इसकी वजह क्या है तो बता दें कि गाढ़ा तेल लुब्रिकेट करने में थोड़ा टाइम लेता है। जब इंजन चल रहा हो तो पानी 90 डिग्री सेल्सियस और तेल 75 डिग्री पर होना चाहिए। तो इसलिए कार की ड्राइविंग शुरू करने से पहले इंजन को गर्म होने दें।
इन टिप्स की मदद से आप अपनी कार को फिट रख सकते हैं। अपनी कार तो अपनी ही होती है और अपनों का ख्याल तो हम भारत के लोग रखते ही हैं। हां एक बात और, सड़क पर सावधानी से गाड़ी चलाएं और शराब पीकर तो बिल्कुल भी ना चलाएं।
Also Read: MP Road Accident: शाजापुर में ट्रक ने लोगों को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
MP News: उज्जैन का ऑटो चालक तो स्टंटमैन निकला, ऐसा चलाया ऑटो कि वायरल हो गया
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…